aadhar card kaise download kare
दोस्तों जब हमारा आधार कार्ड कहीं गुम हो जाता है या फिर नया आधार कार्ड बनवाते हैं तो आधार कार्ड डाक के जरिए आपके घर तक नहीं पहुंच पाता तो हम आधार कार्ड को अपने मोबाइल या अपने कंप्यूटर,लैपटॉप से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, आज मैं आपको यह पूरा प्रोसेस बताऊंगा कि आप ऑनलाइन aadhar card kaise download karen, चलिए शुरू करते हैं नीचे पूरे स्टेप को फॉलो करें तो आप आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे,
aadhar card kya hota hai
सबसे पहले बात आती है कि आधार कार्ड क्या है, आधार कार्ड एक भारतीय पहचान पत्र है जो हर भारती के पास होना अनिवार्य है जिसे हम हर प्रकार के लेनदेन चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन हो आधार कार्ड को हर सरकारी तथा प्राइवेट ऑफिस में अनिवार्य कर दिया है, कहने का मतबल है के आप आधार कार्ड के बिना कोई भी सरकारी या प्राइवेट कार्य नहीं कर सकते,
aadhar card download
no # 1
इसके लिए आपको मोबाइल या कंप्यूटर से गूगल को ओपन करना है और सर्च बार में https://uidai.gov.in
में लिखना है, या फिर आपको गूगल में टाइप करना है my aadhar download यह लिखने के बाद आपको सर्च वाले बटन पर क्लिक करके सर्च कर लेना है
no # 2
आपके सामने नीचे दी गई पिक्चर ओपन हो जाएगी उसमें सबसे ऊपर वाली जो लिंक है जिसमें my aadhaar लिखा है उस पर क्लिक करना है और आपके सामने गवर्नमेंट की वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
इसे भी पड़े : – aadhar card se loan kaise le
no # 3
नीचे दी गयी पिक्चर में aadhar card download करने के आपको आधार नंबर को पॉइंट करना है और अपना आधार नंबर इंटर करना है उसके बाद नीचे कैप्चा फिल करना है और सेंड ओटीपी वाले बटन पर क्लिक करना है.
no # 4
जब आप सेंड ओटीपी वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके रजिस्टर नंबर पर जो आधार कार्ड के साथ लिंक है उस पर एक ओटीपी जाएगी उस ओटीपी को नीचे वाली पिक्चर जिसमें इंटर ओटीपी लिखा है उसमें फिल करनी है और verify and download बटन पर क्लिक करना है.
no # 5
जब आप को वेरीफाई एंड डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल में aadhar card download हो जाएगा, उसके बाद आप नीचे वाली पिक्चर है, ऐसा मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा, लेकिन जब आप उसे ओपन करोगे तो ओपन नहीं होगा क्योंकि वह पासवर्ड मांगेगा, आपको पासवर्ड जो आपके नाम के पहले 4 अंक हैं वह दर्ज करने हैं और आप की डेट ऑफ बर्थ जैसे नीचे वाली पिक्चर में दर्शाया गया है एरो मार्क के सहमने देखें और उसमें पासवर्ड इंटर करें और आपका आधार कार्ड आपके सामने ओपन हो जाएगा आप उसे स्क्रीनशॉट लेले चाहे प्रिंट निकाले आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो चुका है.
निष्कर्ष
दोस्तों आपने जाना है कि आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से aadhar card kaise download kare कर सकते हैं यह जानकारी आपको कैसी लगी आप नीचे कमेंट में जरूर लिखें अगर आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है,आप नीचे कमेंट में लिखें कि आपको क्या परेशानी आ रही है डाउनलोड करने में तो मैं आपके समस्या का जरूर समाधान करूंगा।
जाते-जाते नीचे स्टार रेटिंग देना ना भूले, 1 से 5 तक स्टार दिया गया है, जो कि 5 नंबर सबसे अच्छा माना जाता है.
धन्यवाद