navi personal loan kaise late hain
दोस्तों महंगाई के दौर पर हर आदमी को पैसों की जरूरत पड़ती है आज आपको navi personal loan kaise le के बारे में बतायेगे | लोन लेना कियो जरूरी हो रहा है, जैसे कि इस महंगाई के दौर पर नौकरियां जा रही हैं ,महंगाई बढ़ती जा रही है ,जितनी कमाई हो रही है इतने में घर ही मुश्किल से चल रहा है ऐसे में बच्चों की स्कूल की फीस, घर का पानी का बिल, बिजली का बिल और भी कई प्रकार के बिल सबके सामने आते हैं ,
भगवान ना करे किसी के साथ ऐसा हो के इसी हालात में अगर किसी आदमी को हॉस्पिटल में कोई इमरजेंसी आ जाती है, तो उस टाइम फिर हॉस्पिटल के लिए लाखों रुपए निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है,तो घबरेये नहीं अगर किसी के ऊपर ऐसी हालात आ जाती है आज आपको एक ऐप के बारे में बता रहा हूं जिससे आप 500000 तक का लोन 10 मिनट के अंदर ले सकते हैं वह भी आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं यह सारा काम आप घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन कर सकते हैं उस ऐप का नाम है navi यह बिल्कुल फ्री ऐप है|
नवी एप क्या है
नवी ऐप ऑनलाइन लोन प्रोवाइड करने वाली ऐप है वैसे तो गूगल प्ले स्टोर में आपको बहुत सारी ऐप मिल जाएगी जिससे आपको लोन ले सकते हैं लेकिन नवी आपको स्टंट लोन प्रधान करती है जिससे कि बस 15 मिनट के अंदर लोन आपके बैंक खाते में आ जाता है और आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं ना ही किसी बैंक में जाने की जरूरत है यह सारा काम किस एप के द्वारा ऑनलाइन होता है|
navi instant personal loan की खसियत
1 .पहली खासियत जे है कि लोन के पैसे तुरंतआपके खाते में आ जाते हैं इसके लिए आपको ऑफलाइन कुछ करने की जरूरत नहीं |
2 . दूसरी खासियत जे है के पूरा काम पेपरलेस है आपको डॉक्यूमेंट कहीं भी जमा करने की कोई जरूरत नहीं इसमें सिर्फ पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत है |
3 . तीसरी खासियत यह है जो EMI आप भरोगे आप खुद सेलेक्ट कर सकते हो कि आप कितनी EMI महीने में भर सकते हो|
नीचे वाली पिक्चर में देख करके आप अंदाजा लगा सकते हैं
navi loan app (डाउनलोड कैसे करे )
आपने अपना मोबाइल ओपन करना है और इस ऐप को google play store से डाउनलोड कर सकते हैं इस app को app store में जाकर को डाउनलोड कर सकते हैं जे एप दोनों ही app store में अवेलेबल है|
लोन लेने के लिए क्या–क्या चाहिए
नंबर 1 आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और आपके मोबाइल लिंक होना चाहिए
नंबर दो आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए
नंबर 3 आपके पास अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमें के पैसे आने हैं
नंबर 4 जो मोबाइल ऑफ यूज कर रहे हैं उसमें सेल्फी लेने का ऑप्शन होना चाहिए
यह पूरा काम ऑनलाइन ही होगा
navi loan eligibility – ( योगता )
नंबर 1 लोन लेने वाले की उमर 20 साल से अधिक होना चाहिए
नंबर दो जो लोन ले रहा है मैं भारत का नागरिक होना चाहिए
नंबर 3 जो लोन ले रहा है मैं लोन चुकाने में सक्षम होना चाहिए जानी के उसका अपना कारोबार या किसी नौकरी में हो
इसे भी पड़े :- paytm se loan kaise le
बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा
navi personal loan apply online
नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप लोन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं जब navi app को ओपन करोगे तो आपके सहमने निचे दी गयी पिक्चर आएगी |
STEP NO. 1
select loan and EMI Amount -आप नीचे दी गई पिक्चर को देखकर लोन अमाउंट को कम या ज्यादा कर सकते हैं जितनी आपको जरूरत है और नीचे EMI अमाउंट को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं के आप लोन को कितने महीने में वापस कर सकते हैं और NEXT पर क्लिक करना है |
STEP NO . 2
complete kyc using aadhaar & pan card – नीचे दी गई पिक्चर को ध्यान से देखिए इसमें आपको आधार कार्ड वेरीफाई करना है और अपना पैन कार्ड वेरीफाई करना है जाहि लोन लेने के लिए सबसे महत्वपूर्ण का काम है इसमें आप अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे और अपना पैन कार्ड का नंबर डाल कर के वेरीफाई करेंगे यह काम करने के बाद submit application पर क्लिक करे |
STEP NO .3
navi instant personal loan
instant money in your bank account -तीसरा स्टेप में आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं यह पूरा प्रोसेस 2 स्टेप में ही पूरा जाता है इसलिए मैं आपको पहले बोला था कि दूसरा स्टेप -आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों ही महत्वपूर्ण है अगर आप navi से लोन लेना चाहते हैं तो दूसरे स्टेप को पूरे ध्यान से करें, तीसरे स्टेप में आप जितना भी लोन सेट किया है तुरंत आपके खाते में जमा कर दिया जाता है आप इसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं अगर बात करे किसको कितना समय लगता है सिर्फ मुश्किल से 5 से 10 मिनट का समय लगता है और पैसा आपके अकाउंट तुंरत आ जाता है|
निष्कर्ष
दोस्तों आज आपने जाना है कि navi personal loan kaise le मेरी आपको सलाह है के आपको ज्यादा ही पैसों की जरूरत है या ज्यादा ही इमरजेंसी हो गई है के पैसों के बिना काम नहीं चलेगा तभी इन app वालों के चक्कर में पड़े क्योंकि इनका ब्याज दर बहुत ही ज्यादा है, अगर आप थोड़े दिन रुक सकते हैं तो आप बैंक से ही कम ब्याज में लोन ले सकते हैं दोस्तों अगर मेरी इस जानकारी मैं आपको कोई फायदा हुआ है तू अपनी राय कमेंट में जरूर लिखें और किर्प्या नीचे स्टार रेटिंग देना ना भूलें 5 नंबर स्टार सबसे अच्छा माना जाता है |
पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद