Table of Contents
pnb balance check number
अगर किसी का खाता pnb में है तो वोह सोचता है के pnb balance check number कहाँ से मिलेगा| कियोकी आज कल कोई चीज खरीदनी या बेचनी है ,आज जादा तर लोग अपने बैंक खाता से ही ऑनलाइन पैसे का लेनदेन कर रहे है,पैसे का लेनदेन करने के बाद जरुरी हो जाता है, के आपने खाते का बैलेंस चेक कर ले|
कियोकी जितनी पैसे के लेनदेन आसानी हो रही है उतने फ्रोड भी बड चुके है ,आपकी छोटी सी गलती होने पर आपका खाता चुटकियो में खली हो जायेगा इस लिए आप कभी अपने मोबाइल पर आई otp ,pin,यां खाते की कोई भी जानकारी किसी के साथ शेयर न करे , मैं आज आपको बताने वाला हु के आप घर पर बैठे ही punjab national bank का बैलेंस चेक कर सकते हो |वोह भी बिना बैंक के चक्कर लगाये , वेसे तो मैं भी बैंक के चक्कर काटने से बहुत डरता हु |
अगर आप घर पर बैठे ही आपना बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते है तो pnb की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए फ्री सेवा है ,punjab national bank की तरफ से 2 नंबर दिए है जो आप कभी भी मिस कॉल कर के pnb के खाते का बैलेंस चेक कर सकते हो|
इसे भी पड़े :-whatsapp की 3 best सेटिंग
बैलेंस चेक करने का नंबर
फ़ोन नंबर — 18001802223 –01202303090
जब आप इन नंबर पर कॉल करते है तो आपकी कॉल आपने आप कट हो जाएगी और आपके मोबाइल पर pnb की तरफ से sms आएगा जिसमे आपका बैलेंस दिया हुवा होगा , इसके लिए आपके पास निचे दी गयी बातो होना जरुरी है जेसे की
5 step में आपका बैलेंस आपके सहमने होगा
1. आपका मोबाइल no. बैंक खाते से अटेच होना चहिये |
2. मोबाइल no.जो खाते के साथ अटेच है, आपके मोबाइल में चालू होना चाहिए |
3. जो मोबाइल no. खाते के साथ अटेच है उसी से मिस कॉल करे |
4. आपने मोबाइल से इस नंबर -18001802223 पर मिस काल करे |
5. आपकी कॉल आपने आप कट हो जाएगी और आपके मोबाइल पर एक sms आएगा उस sms में आपका बैलेंस होगा |
bank account me mobile number register application
(1) बैंक जा कर (2) एटीएम जा कर ( खुद कर सकते हो )
बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन इन हिंदी
अगर आपके पास आपका मोबाइल खाते के साथ अटेच नहीं है तो पहले आपको आपना मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ अटेच करवाए उसके लिए आपको बैंक में जाना होगा कियोकी pnb बैलेंस चेक करने का नंबर आपको देता है , लेकिन मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का कोई भी up date नहीं आया है ,आप चाहे जितनी भी you tube में विडियो देख लो और कही भी सर्च कर लो आपको कही भी आप आपना मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं कर सकते इस के लिए आपको आपने बैंक ब्रांच में ही जाना होगा ,वहां जा कर ही आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर पायेगे |
2. एटीएम जा कर ( खुद कर सकते हो )
PNB में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे ( ATM में )
आपको pnb balance check number मिल भी गया तो भी आपके किसी काम का नहीं कियोकी पहले आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा | अगर आप बैंक में नहीं जाना चाहते तो फेर एटीएम में जा कर और आप 6 step में आपका मोबाइल no. रजिस्टर हो जायेगा आप अपने नजदीक वाले pnb एटीएम में जाये और अपना एटीएम मशीन में दाखल करे आपके सहमने निचे वाली विंडो ओपन होगी |
step no.1 इस में आपको registration वाले option में क्लिक करना है यां उसके सहमने वाला बटन को दबाना है
step no 2. निचे दी गयी पिक्चर आयेगी इसमें आपना 4 अंक का pin no. इन्टर करके conform पर क्लिक करे |
step no.3 निचे mobile no registration पर क्लिक करे
step no 4 निचे new registration में क्लिक करे
step no. 5 निचे जिस मोबाइल को आप रजिस्टर करना चाहते है वोह मोबाइल no. इन्टर करे और correct पर क्लिक करे |
step no 6 . निचे जहाँ पर आपको दयान देना जरुरी आपके मोबाइल no पर एक sms आएगा उस में otp और reference no दिया होगा ,आपको एक मेसेज sand करना है,
उधारण : massage में टाइप करना है — activate ><otp no.<> reference no. और sand 567676 पर massage sand कर देना है ,आपका मोबाइल no. 4 घंटे में activate हो जायेगा |
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे आशा है के आपको पता चल गया होगा के आप pnb balance check number और pnb एटीएम से मोबाइल no. केसे रजिस्टर करे के बारे में पता चल चूका है, अगर आपको जे जानकारी अच्छी लगी है तो आप आपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे अगर आपको इस के बारे में कुछ नहीं पता चला तो आप मुझे कमेन्ट कर सकते है मैं उसका उतर जरुर दुगा | पड़ने के लिए धन्यवाद